रूद्रपुर। राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) के रिक्त पदों पर प्रशिक्षण हेतु आयोजित भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत जनपद में लेखपाल/पटवारी के 08 रिक्त पदों पर प्रशिक्षण हेतु मैरिट सूची के अनुसार अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी की गयी है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल ने बताया कि मैरिट सूची हेतु उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद से प्राप्त मार्गदर्शन के आधार पर सामान्य श्रेणी के 02 रिक्त पदों पर 159 अंक प्राप्त करने वाले प्रकाश जोशी पुत्र श्री मुरलीधर जोशी व भूपेन्द्र सिंह पुत्र श्री नन्दन सिंह विष्ट, अनुसूचित जाति के 01 रिक्त पद पर 146.25 अंक प्राप्त करने वाले पवन कोहली पुत्र श्री सर्वजीत कोहली, सामान्य महिला के 01 रिक्त पद पर 145.25 अंक प्राप्त करने वाली नीता चैहान पुत्री श्री हयात सिंह चैहान, अनुसूचित जाति महिला के 02 रिक्त पदों पर 132.50 अंक प्राप्त करने वाली ज्योति पुत्र करन सिंह तथा 132.25 अंक प्राप्त करने वाली आरती पुत्री बहरन प्रसाद, पिछड़ी जाति महिला के 01 रिक्त पद पर 131 अंक प्राप्त करने वाली हुमा रशीद पुत्री अब्दुल रशीद, सामान्य भूतपूर्व सैनिक के 01 रिक्त पद पर 127.50 अंक प्राप्त करने वाले गनेश बहादुर पुत्र पदम बहादुर का चयन किया गया है।
जिलाधिकारी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों नवीनतम स्वास्थ्य परीक्षण प्रमाणपत्र सहित समस्त मूल प्रमाण पत्रों व अभिलेखों के साथ 20 जून को प्रातः 10 बजे जिलाधिकारी कार्यालय उधम सिंह नगर के कक्ष संख्या 35 में अनिवार्य रूप से उपस्थि होने को कहा है।