देहरादून। अवर अभियंता (विद्युत, यांत्रिकी, सिविल व सूचना प्रौद्योगकी) 295 पदों के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पांच नवंबर को देहरादून व हल्द्वानी के परीक्षा केंद्रों में सुबह 10 से 12 बजे भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। इसी दिन कंप्यूटर प्रोग्रामर कम ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए दोपहर बाद दो से चार बजे तक एक और परीक्षा होगी। अवरअभियंता पद के लिए 17219 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र तो कंप्यूटर प्रोग्रामर कम ऑपरेटर के लिए 8425 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गये हैं। पहली बार आयोजित इन परीक्षाओं की उत्तर कुंजी भी उसी दिन शाम पांच बजे आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि अवर अभियंता की परीक्षा दून के 25 तो हल्द्वानी के 10 केंद्रों में होगी। कंप्यूटर प्रोग्रामर सह ऑपरेटर की परीक्षा दून के 10 व हल्द्वानी के पांच केंद्रों में होगी। परीक्षा की वीडियोग्राफी भी होगी। तकनीशियन ग्रेड -2 की परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने तकनीशियन ग्रेड-2 विद्युत व तकनीशियन ग्रेड-2 यांत्रिक के 171 पदों के लिए चयन परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा रविवार 12 नवंबर को होगी। 431 अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।