देहरादून। बसन्त विहार पुलिस ने पांच लीटर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात पता चला कि अवैध शराब कारोबारी कच्ची शराब के साथ गांव सेवली में मौजूद है। पुलिस टीम ग्राम सेवली से कुछ आगे खाली प्लाट पर पहुंची। यहां खड़े शख्स ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया गया। उसके पास से पुलिस को पांच लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अंगद निवासी कन्नौज (हाल निवासी सेवली) बताया।