आंगनवाडी केन्द्रो में 9 से 13 तक अवकाश घोषित

देहरादून। जिलाधिकारी एस0ए0 मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि निदेशक भारतीय मौसम विभाग केन्द्र देहरादून द्वारा जारी पूर्व अनुमान के तहत जनपद देहरादून मे अत्यधिक ठण्ड पडने के साथ-साथ कई-कई हल्के बादल छाये रहने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। जिससे ठण्ड और अधिक बडनें की आशंका व्यक्त की गयी है। इसके साथ मैदानी जनपद देहरादून, हरिद्वार व ऊधम सिंह नगर में घना कोहरा छाया रहने की संभावना भी व्यक्त की गयी है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों के जीवन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में जनपद की समस्त आंगनवाडी केन्द्रों में दिनांक 09-01-2018 से 13-01-2018 तक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास एवं सभी तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में कढाई से पालन कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *