देहरादून। आईएमएस यूनिसन कॉलेज के दो उदण्ड छात्रों की हरकत का खमियाजा अब कॉलेज के सभी लॉ स्टूडेन्ट्स को भुगतना होगा। बृहस्पतिवार को बार एसोसिएशन के हाउस में लिए गए निर्णय के अनुसार अब आईएमएस व डीआईटी का कोई भी लॉ स्टूडेन्ट दून बार में इन्टर्नशिप नहीं कर पाएगा। इन छात्रों को इन्टर्न रखने वाले बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता की सदस्यता न केवल समाप्त कर दी जाएगी बल्कि ऐसे अधिवक्ता पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा। बतातें चलें कि दो दिन पहले दून बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव शर्मा का पुत्र मसूरी रोड की ओर जा रहा था। इसी दौरान आईएमएस यूनिसन के कुछ छात्रों से टक्कर हो जाने के बाद छात्रों ने बार अध्यक्ष के पुत्र पर हमला कर दिया और उसे मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने कॉलेज के समक्ष प्रदर्शन कर आरोपित छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की परन्तु कॉलेज प्रशासन की ओर से आरोपित छात्रों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। मामले में तीन छात्रों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।