मसूरी। प्रदेश में ट्रैकिंग पर्यटन को बढ़ावा देने और इसके प्रचार-प्रसार को आगे बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर प्रदेश के कई उच्चाधिकारियों की टीम ने रविवार को शहंशाई आश्रम राजपुर से मसूरी बालरेगंज तक शिष्टाचार पैदल यात्रा की।
इस मौके पर प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ किये गये आईएएस वीक के रूप में आईएएस की यह ट्रैकिंग बहुत ही सफल रही। उन्होंने कहा कि इस ट्रैकिंग से एक साथ मिलने से बहुत सी विकास योजनाओं पर आपस में वार्ता और आपस में नजदीकियां बनने से एक फ्रैडली माहौल कायम होने से प्रदेश की विकास योजनाओं को तीव्रता से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि 8 किलोमीटर पैदल वाक करने से आईएएस अधिकारियों को पहाड़ की भौगोलिक परिस्थियों को आत्सात करने का अनुभव प्राप्त हुआ और साथ ही इस ट्रैकिंग के माध्यम से यह भी संदेश दिया गया की प्रदेश में ट्रैकिंग पर्यटन को बढ़ावा मिले और इसका प्रचार-प्रसार हो। इस मौके पर वित सचिव अमित नेगी, टिहरी डीएम सुश्री सोनिका, जिलाधिकारी देहरादून एसए मुरुगेशन, एसडीआरएफ प्रमुख संजय गुंज्याल सहित प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मौजूद रहे।