देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। 31वीं नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम के आठ खेलों के ट्रायल 23 अगस्त को स्पोर्ट्स कालेज में लिए जाएंगे। चैंपियनशिप का आयोजन जम्मू में आगामी 10 व 11 सितम्बर को किया जाएगा। यहां जारी एक बयान में उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि 17वीं उत्तराखंड स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आठ खेलों में खिलाड़ियों की संख्या कम होने से इन खेलों को शामिल नहीं किया गया। अब इन खेलों में बालक-बालिका दोनों वगरे का ट्रायल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 23 अगस्त सुबह आठ बजे से लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रायल में अंडर-18 व अंडर-20 की ट्रिपल जंप, अंडर-16,18 व 20 वर्ग की 100 व 110 मीटर र्हडल रेस, अंडर-18 व 20 आयु वर्ग की 400 मीटर र्हडल रेस, अंडर-16 व 20 आयु वर्ग की 5000 और 10 हजार मीटर वॉक रेस, अंडर-18 व 20 की 2000 और 3000 मीटर स्टीपल चेज के ट्रायल होंगे। उन्होंने बताया कि ट्रायल में खिलाड़ी की आयु अंडर-16 के लिए सात नवंबर 2005 से छह नवंबर 2007 के बीच, अंडर-18 के लिए सात नवंबर 2003 से छह नवंबर 2005 के बीच और अंडर-20 के लिए सात नवंबर 1999 से छह नवंबर 2001 के बीच रखी गईी है। उन्होंने बताया कि ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण पत्र, आधारकार्ड व पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।