देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। छात्रसंघ चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए NSUI के जिलाध्यक्ष सौरभ मंमगाई ने आधा दर्जन कालेजों में प्रभारी नियुक्त कर दिये है।
NSUI के प्रति निष्ठा एवं संगठनात्मक अनुभव को देखते हुए NSUI के जिलाध्यक्ष सौरभ मंमगाई की संस्तुति पर छात्रसंघ चुनाव के लिए एम0के0पी0 पी0जी0. कॉलेज में उर्वशी चैहान, एस0जी0आर0आर0 पी0जी0 कॉलेज में अभिषेक डोबरियाल, डी0बी0एस0 पी0जी0 कॉलेज में. नित्यानंद कोठियाल, एम0पी0जी0 कॉलेज मसूरी में आशीष रावत तथा वी0एस0के0सी0 कॉलेज डाकपत्थर में भाग्यश्री क्षेत्री को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस दौरान इन नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा की गयी है कि वह दिए गए दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेंगे।