संजयवन में मिली दो साल की मासूम, नहीं चला परिजनों का पता
रूद्रपुर। क्या यह बच्ची आपकी है ? अगर आप इसके माता पिता हैं या परिजनों को जानते हैं तो चाइल्ड लाइन रुद्रपुर में संपर्क करें। आपके एक छोटे से प्रयास से यह मासूम अपने घर पहुँच सकती है। यह बच्ची शनिवार को वन विभाग के अधिकारी को लावारिस हालत में मिली थी। वन अधिकारी ने पुलिस की मदद से परिजनों का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन अभी तक परिजनों को सुराग नहीं लगा। जिसके बाद बच्ची को चाइल्ड लाइन 1098 के सुपुर्द किया गया है। अब चाइल्ड लाइन ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में परिजनों की तलास में मिसिंग बच्चों का डाटा खँगालना शुरू किया है।
कुमाऊं सेवा समिति की ओर से संचालित चाइल्ड लाइन ऊधम सिंह नगर की डायरेक्टर जया मिश्रा ने बताया कि शनिवार को संजयवन पंतनगर में दो साल की मासूम बच्ची लावारिस हालत में घूम रही थी। वन विभाग के अधिकारी अशोक कुमार ने बच्ची को लावारिस देख रुद्रपुर सिडकुल चौकी इंचार्ज के जी मठपाल को सूचना दी और फिर उसके परिजनों की तलाश में जुट गए। रात सात बजे तक बच्ची के माता-पिता का कोई पता न चलने पर सिडकुल चौकी की महिला कांस्टेबल इंदु व कांस्टेबल शेखर आर्य बच्ची को लेकर चाइल्ड लाइन कार्यालय रुद्रपुर पहुंचे और शाम करीब 7:45 बजे बच्ची को चाइल्ड लाइन 1098 में के सुपुर्द कर दिया। सोमवार को सीडब्ल्यूसी पेश कर बच्ची चाइल्ड लाइन 1098 में पुनः 3 दिन के लिए रखा गया है शायद माता पिता द्वारा बच्ची की तलाश की जारी हो तो आसानी हो अन्यथा बच्ची राजकीय शिशु सदन अल्मोड़ा भेजी जाएगी।
डायरेक्टर जया मिश्रा ने बताया कि बच्ची बहुत छोटी हैं अतःकुछ भी बता नहीं पा रही। जिससे उसके परिजनों का सुराग नहीं लग पा रहा है। संजयवन पंतनगर से बरामद बच्ची के माता-पिता को खोजने के लिए चाइल्ड लाइन 1098 की ओर टेलीफोन नंबर 05944-241117, 241114 व मोबाइल नंबर 9411168213 व 7351005906 जारी किया गया है। ताकि, बच्ची के माता-पिता चाइल्ड लाइन से संपर्क कर बच्ची तक पहुंच सकें।