देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने चार परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिये हैं। इनमें पुस्तकालय लिपिक की परीक्षा के साथ ही 29 अप्रैल को हुई तीन अन्य परीक्षा के परिणाम हैं। आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया है कि पुस्तकालय लिपिक के अभ्यर्थियों के प्रपत्रों का सत्यापन नौ अगस्त को होगा जबकि 29 अप्रैल को हुई फोटोग्राफर/कैमरामैन, कनिष्ठ कैमरामैन, टीवी टेक्निशियन व फोटोग्राफर विधि विज्ञान प्रयोगशाला के लिए 10 अगस्त की तिथि रखी गयी है। इन सभी के अभिलेखों का सत्यापन आयोग के कार्यालय में ही होगा।