देहरादून। प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा रेडियो अनुरक्षण अधिकारी एवं रेडियो केंद्र अधिकारी के पदों की शारीरिक नाप-जोख की तिथि में परिवर्तन कर दिया है। यह शारीरिक परीक्षा पूर्व में 12 नवंबर से 18 नवंबर के बीच होनी थी परंतु निकायों में पुलिस की व्यस्तता के चलते आयोग ने परीक्षण की तिथियों में परिवर्तन करते हुए 23 नवंबर से 28 नवंबर तक की तिथि नियत कर दी है। यह शारीरिक परीक्षा जनपदों की पुलिस लाइन में आयोजित की जाएगी इस आशय की जानकारी उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने दी।