देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों के 50 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आयोग ने अपनी वेबसाइट में पूर्ण विवरण प्रकाशित किया है और पदों के अनुरूप अर्हताएं भी तय कर दी हैं।आनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि 10 मई निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क भी नेट बैंकिंग से जमा करना होगा। यह जानकारी आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने दी है। आयोग के द्वारा विज्ञापित 50 पदों में राज्यपाल सचिवालय के लिए अपर निजी सचिव के 3 पद, सहायक समीक्षा अधिकारी के पांच पद, कंप्यूटर डाटा एंट्री आपरेटर का एक पद विज्ञापित किया है। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग में पर्यवेक्षक (भिक्षुक गृह) के लिए दो पद, सहायक समाज कल्याण अधिकारी के लिए 14 पद, सहायक अध्यापक प्राथमिक (भिक्षुक गृह) के लिए 4 पद, व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के लिए सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के 15 पद विज्ञापित किये हैं। इसके साथ ही सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के लिए अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी का एक पद, समीक्षक व अनुवादक के एक-एक पद के साथ ही महिला कल्याण विभाग के लिए सहायक अधीक्षक के तीन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने आवेदन पत्र सावधानी से भरें। उन्होंने कहा है जल्द ही क्रीड़ा अधिकारी व सहायक खेल प्रशिक्षक वह सहायक अध्यापक के लिए पाठय़क्रम आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आयोग ने विगत 20 मार्च को प्रस्तावित परीक्षाओं के पाठय़क्रम भी वेबसाइट में जारी कर दिये गये हैं।