नैनबाग/ देहरादून। आप भले विश्वास न करे, लेकिन यह सच है। आलिया, श्रद्धा व कंगना की आज शादी हो गयी। इस दौरान लोगों ने न केवल बधाईयां दी, अपितु गीतों पर जमकर थिरके भी।
प्रखंड जौनपुर के पर्यटन व धार्मिक स्थल पंतवाड़ी मेंग्रीन पीपल द गोट विलेज की ओर से बकरी स्वयंवर कार्यक्रम आयोजित किया गया। रविवार को यहां पर आयोजित बकरी स्वयंवर में आस- पास के क्षेत्रों की बकरियों को शामिल किया गया जिन्हें सुंदर वस्त्रों से सजाया गया और उसके बाद इन बकरियों का स्वयंवर रचाया गया। खास बात यह है कि इन बकरियों को मॉडर्न नाम भी दिए गए हैं, जिनमें आलिया, श्रद्धा, कंगना आदि नाम शामिल हैं। आलिया ने जहां अपने जीवनसाथी के रूप में दिलु को चुना वहीं श्रद्धा व कंगना ने सोनू व बबलू के साथ शादी रचाई।
बकरी स्वयंवर कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों पर लोग जमकर झूमे। वहीं लोक गायक आम बधानी के की प्रस्तुतियों ने भी लोगों का मनोरंजन किया। इस कार्यक्रम को देखने के लिए आस-पास के गांव के अलावा बड़ी संख्या में बाहर से भी लोग पहुंचे थे। आयोजकों ने बताया कि बकरी स्वयंवर कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पशुपालन के क्षेत्र में बकरी, भेड़ को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय पशुपालकों की आर्थिकी को मजबूत करना है।