रूद्रपुर। उत्तराखण्ड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति ने जनपद के आश्वासनो के सम्बन्ध मे विभागीय अधिकारियो के साथ विचार-विमर्श एवं स्थलीय निरीक्षण किया गया। समिति के अध्यक्ष करन मेहरा सदस्य प्रदीप बत्रा, दीवान सिंह बिष्ट, आदेश चैहान, पुष्कर सिंह धामी व सुरेन्द्र सिंह जीना उपस्थित थे। समिति ने प्रदेश मे स्थापित उद्योगो मे कार्यरत कर्मचारी के ईपीएफ कटौती, प्रदेश मे औद्योगिक प्रतिष्ठानो मे कार्यरत श्रमिको के शोषण के सम्बन्ध में सिडकुल हरिद्वार व पंतनगर मे निर्धारित सर्किल रेट से कम पर आवासीय भू-खण्ड की जांच किये जाने, सिडकुल पंतनगर के एसोटेक एवं सुपरटेक संयुक्त उपक्रम को दी जा रही जमीन के सम्बन्ध मे, रूद्रपुर मे ट्रंचिग ग्राउन्ड के निर्माण विषयक व जनपद उधमसिंह नगर मे गदरपुर मे किसान भवन का निर्माण कराये जाने पर जानकारी प्राप्त की गई। गदरपुर मे किसान भवन का निर्माण पूर्ण हो जाने पर इसे सूची से निस्तारित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, सीडीओ आलोक कुमार पाण्डेय, एसडीएम युक्ता मिश्र, महाप्रबन्धक उद्योग चंचल बोरा, डीएलसी अनिल पेटवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कृषक बन्धु की बैठक स्थगित
कृषक बन्धु की बैठक अपरिहार्य कारणो से स्थगित कर दी गई है। जानकारी देते हुए मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना ने बताया कि 28 जुलाई, 2018 को प्रातः 11 बजे से एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट मे जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे आयोजित कृषक बन्धु की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। बैठक की अगली तिथि से पृथक से अवगत कराया जायेगा।