ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में आस्था पथ पर अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए अपने कब्जे में लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पायेगा। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने मुनिकीरेती थाना को सूचना दी कि जनार्दन स्कूल के समीप आस्था पथ के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति क्षेत्र में भीख मांगता था, जिसकी उम्र करीब 40 के है।