देहरादून। प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने जौलीग्राण्ट एयर पोर्ट पर केन्द्रीय भूतल सड़क राज्य मंत्री मंसुख मंडविया का स्वागत किया। इसके पश्चात ऋषिकेश बी0आर0ओ0 गेस्ट हाउस में आॅल वेदर रोड के प्रगति के विषय में अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। अधिकारियों की टीम के साथ आॅल वेदर रोड के प्रगति का कार्य स्थल पर पहुच कर जानकारी ली गई।
इव अवसर पर अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, बी0आर0ओ0 के वरिष्ठ अधिकारी आशु सिह राठौर एवं आॅल वेदर रोड से सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।