देहरादून। आखिरकार प्रदेश भाजपा को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की याद आ ही गयी। पार्टी की ओर से उत्तराखंड में भी उनके कार्यक्रम प्रस्तावित कर दिए गए हैं। अब यह महाराज को देखना है कि वह इन कार्यक्रमों को हरी झंडी देते है या नहीं।
पार्टी की ओर से उत्तराखंड में प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक सतपाल महाराज चार अप्रैल को गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत के पक्ष में जनसभाएं करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक चार अप्रैल को सुबह वह बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के जोशीमठ मेंए अपराह्न में चमोली विस क्षेत्र के घाट में और शाम को चौबट्टाखाल विस क्षेत्र के बीरोंखाल में जनसभाएं करेंगे। बता दें कि सतपाल महाराज अभी महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बाबत भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉण् देवेंद्र भसीन ने कहा कि महाराज भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर अन्य प्रदेशों में स्टार प्रचारक के रूप में काम कर रहे हैं। प्रदेश में भी उनके कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं। बहरहाल अब यह महाराज को देखना है कि वह इन कार्यक्रमों को हरी झंडी देते है या नहीं।