देहरादून। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विविद्यालय (इग्नू) ने नामांकन व पुन: पंजीकरण को लेकर अभ्यर्थियों को राहत दे दी है। छात्रों की सुविधा के लिए इग्नू ने पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी है। इग्नू में नामांकन व पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि पहले 31 दिसम्बर थी जिसे अब बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया गया है। विवि के अनुसार इस सत्र में भी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थी स्नातक डिग्री पाठ्यक्रमों में ऑफलाइन मोड में निशुल्क आवेदन कर सकते है, जबकि अन्य सभी अभ्यर्थियों को नामांकन एवं पुन: पंजीकरण विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड से करना होगा। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा. रंजन कुमार ने बताया कि प्रवेश की अंतिम तिथि दूरस्थ क्षेत्रों के अभ्यर्थियों की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए बढ़ाई गयी है।