देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने देहरादून में आयोजित हो रहे इन्वेस्टर्स समिट में जापान व चेक गणराज्य को अपना साझेदार देश घोषित किया है। सिंगापुर भी इस इन्वेस्टर्स समिट में प्रतिभाग करेगा। समिट के दौरान साझेदार देशों द्वारा अपनाई गई औद्योगिक बेस्ट प्रैक्टिसेज (श्रेष्ठ अनुभवों) को रेखांकित करते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा अलग से कंट्री सेशन आयोजित किया जाएगा। उक्त सत्रों के दौरान साझेदार देशों द्वारा उत्तराखंड सरकार के साथ साझेदारी की संभावना वाले क्षेत्रों पर फोकस किया जाएगा तथा औद्योगिक विकास के नए आयामों पर मंथन किया जाएगा।
77 हजार करोड़ Rs के निवेश की उम्मीद : CM रावत
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा है कि देहरादून में 7 व 8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट के लिए उत्तराखण्ड तैयार है। प्रदेश में पहली बार हो रहे समिट के लिए बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है। लगभग 77 हजार करोड़ Rs के निवेश की उम्मीद है, जिसमें से 65 हजार करोड़ Rs के एमओयू पर हस्ताक्षर किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निवेश सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में निवेशक अपनी भागीदारी निभायेंगे। राज्य में न सिर्फ ऑटोमोबाइल सेक्टर बल्कि हास्पिटैलिटी, टूरिज्म, योग सौर ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में भी निवेश लाने की कोशिश होगी। जिससे तराई के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे।