देहरादून। इन्वेस्टर्स समिट के लिए देहरादून पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समिट में दो घंटा 10 मिनट रुकेंगे। प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
पीएम का ये है कार्यक्रम
– 9:40 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए होंगे रवाना
– 10:25 बजे पहुचेंगे देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट
– 10:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से क्रिकेट ग्राउंड हेलीपैड के लिए होंगे रवानाद
– 10:50 बजे क्रिकेट ग्राउंड हेलीपैड पहुंचेंगेद
– 10:55 बजे क्रिकेट ग्राउंड हेलीपैड से क्रिकेट स्टेडियम के लिए होंगे रवानाद
– 11:00 बजे पहुचेंगे क्रिकेट स्टेडियम, इन्वेस्टर समिट का करेंगे उद्घाटनद
– 1:00 बजे तक प्रधानमंत्री इन्वेस्टर समिट कार्यक्रम में रहेंगेद
– 1:05 बजे कार्यक्रम से क्रि केट ग्राउंड हेलीपैड के लिए होंगे रवानाद
– 1:10 बजे क्रि केट ग्राउंड हेलीपैड पहुंचेंगेद
– 1:15 बजे हेलीपैड से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवानगीद
– 1:35 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगेद
– 1:40 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली रवानगी।