देहरादून। लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की तिथियां भाजपा ने जारी कर दी हैं। गढ़वाल और टिहरी प्रत्याशी 22 मार्च को, जबकि हरिद्वार, नैनीताल और अल्मोड़ा के प्रत्याशी 25 मार्च को नामांकन कराएंगे। भाजपा मुख्यालय ने देश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि गढ़वाल प्रत्याशी पौड़ी व टिहरी गढ़वाल प्रत्याशी देहरादून में 22 मार्च को नामांकन करेंगे। दोनों जगह सीएम त्रिवेंद्र रावत व प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू भी मौजूद रहेंगे और नामांकन से पूर्व जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि हरिद्वार, नैनीताल-यूएसनगर और अल्मोड़ा प्रत्याशी 25 मार्च को नामांकन कराएंगे। इस दौरान पार्टी के कौन-कौन से नेता शामिल होंगे, इनके नाम बाद में घोषित किए जाएंगे।