देहरादून। उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के सचिव नीरज सती ने बताया कि उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा राज्य में प्रस्तावित विद्युत दरों पर जन सुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
29 जनवरी, 2019 को प्रातः 11ः00 बजे से 01ः00 बजे तक, नगर पालिका परिसर, सभागार श्रीनगर (गढ़वाल) में, 31 जनवरी, 2019 को प्रातः 11ः00 बजे से 01ः30 बजे तक कोर्ट कक्ष देहरादून उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग विद्युत नियामक भवन, निकट आई.एस.बी.टी. माजरा में, 4 फरवरी, 2019 को प्रातः 11ः00 बजे से 01ः00 बजे तक, नगर पालिका सभागार माल रोड़ अल्मोड़ा तथा 5 फरवरी, 2019 को 11ः00 बजे से 01ः30 बजे तक विकास भवन सभागार, रूद्रपुर नैनीताल रोड़ (ऊधम सिंह नगर) में आयोजित की जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति या संस्था अपना मत आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते हैं तो वे कृपया जन सुनवाई में उपस्थित होकर अपना मत माननीय आयोग के समक्ष लिखित या मौखिक रूप से प्रस्तुत कर सकते है। टैरिफ याचिका प्रस्तावों का अवलोकन आयोग की वैबसाइट www.uerc.gov.in पर किया जा सकता है।