नई दिल्ली। केनरा बैंक जल्द ही दो बैंकों का अधिग्रहण कर सकता है। इस संबंध में बैंकों के बीच बातचीत जारी है। इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक एक वरिष्ठ सरकारी ने बताया कि केनरा बैंक, विजया और देना बैंकों का अधिग्रहण कर सकता है। बैंकों के बीच इस मसले पर बातचीत जारी है और संभावना है कि पहले देना बैंक और विजया बैंक का विलय होगा उसके बाद केनरा बैंक उसका अधिग्रहण करेगा।
क्या है केनरा बैंक की स्थिति: अगर मार्केट कैपिटलाइजेशन की बात करें तो इस मामले में केनरा बैंक देश का चौथा सबसे बड़ा बैंक है। आपको बता दें इस लिहाज से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पहले, बैंक ऑफ बड़ौदा दूसरे और पंजाब नेशनल बैंक तीसरे पायदान पर आता है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार अगस्त में संसद का मॉनसून सत्र समाप्त होने के बाद ही इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाएगी।