देहरादून। बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार उत्तराखंड के सभी जिलों में नौ और दस सितंबर को भारी बारिश हो सकती है।
बारिश से अभी कुछ राहत मिली ही थी कि मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार उत्तराखंड के सभी जिलों में नौ और दस सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है। रविवार को मौसम में बदलाव होगा। इस दौरान प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। विशेषकर कुमाऊं के ज्यादातर इलाकों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि बारिश के अलर्ट को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है।