देहरादून। पर्वतीय क्षेत्रों में शनिवार को आसमान में बादल छाये रहेंगे। अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 48 घंटों में चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपद में कुछ क्षेत्रों में अपेक्षाकृत भारी बारिश हो सकती है। बारिश संभावित क्षेत्रों में विशेष एहतियात बरतने का सुझाव दिया गया है। चारधाम यात्रा के दौरान भी सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। मैदानी क्षेत्रों में भी मेघ बरसने का क्रम जारी रहेगा। राजधानी व आसपास के मैदानी इलाकों में आसमान में बादल छाये रहेंगे।