इन प्रस्तावों पर उत्तराखंड कैबिनेट ने लगाई मुहर

देहरादून। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मुहर लगा दी गयी। बैठक में राज्य के कर्मचारियों को एरियर और भत्तों की सौगात मिली है। देने के साथ ही कैबिनेट द्वारा फरवरी में विधानसभा सत्र को आहूत करने का भी निर्णय लिया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य के कर्मचारियों को एरियर और भत्तों की सौगात मिली है।  एरियर और भत्तों पर करीब 300 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने दी।
अन्य फैसले…
– 11 फरवरी से 22 फरवरी तक देहरादून में विधानसभा सत्र आयोजित किया जाएगा।
– पुलिस सेवा नियमवाली और सर्विस प्रमोशन के प्रावधान में संशोधन को मंजूरी मिली है।
– राज्य कर्मचरियों को सातवें वेतनमान का 6 महीने का बकाया एरियर दिया जाएगा। इससे 300 करोड़ रुपए का आंतरिक्त भार पड़ेगा।
– भेड़ों की नस्ल सुधार के लिए ऑस्ट्रेलिया से उच्च श्रेणी की मेरीनो भेड़ आयात की जाएंगी। 6 करोड़ के व्यय का अनुमान। केन्द्र एवं राज्य के लिए निर्धारित 90:10 की राशि में से केन्द्र से 4.36 करोड़ रु. की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। कुल 40 नर एवं 200 मादा को शामिल किया जाएगा।
– केदारनाथ पुनर्निर्माण को लेकर नेशनल जियोग्राफिक पर डॉक्यमेंट्री बनेगी। इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसका प्रमोशन इंस्ट्राग्राम, फैसबुक, यू-ट्यूब से किया जाएगा।
–  पैराग्लाइडिंग नियमावाली में संसोधन को मंजूरी मिली है। प्रशिक्षण मानक में बदलाव किया गया है। 50 घंटों के बजाए 50 किलो मीटर न्यूनतम मानक निर्धारित की गई है।
– सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों में यात्रा भत्ता की दरों में संशोधन किया गया है। 5400 ग्रेड पे से नीचे के कर्मचारियों को प्रदेश मे रुकने और खाने के लिए 500 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किए गए हैं। स्थानतंरण भत्ते में डिस्टर्बेन्स भत्ता बढ़ाया गया है। विदेश यात्रा भत्ता में भारत सरकार के नियम लागू होंगे। आवास भत्ता की तीन श्रेणियां 9,7,5 निर्धारित की गई हैं।कुल 100 करोड़ रुपये का वार्षिक भार पड़ने का अनुमान है।
– राजकीय अनाथालय में रह रहे अनाथ बच्चों को राज्य की नौकरियों में 5 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण मिलेगा।
– हल्द्वानी मेडिकल कॉलेजों में 46 अस्थाई सुपर स्पेशलिस्ट न्यूरो सर्जन, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी पदों पर सृजन को संस्तुति मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *