देहरादून। इस बार के शैलेश मटियानी पुरस्कारों की घोषणा शिक्षा विभाग ने कर दी है। प्राथमिक व माध्यमिक के 20 शिक्षकों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। इस पुरस्कार के सम्मानित होने वाले शिक्षकों को दो साल का सेवा विस्तार मिलता है। दिलचस्प बात यह है कि चमोली की जिस शिक्षिका को अधिकारियों की लापरवाही से निलंबित कर दिया गया था, वह भी शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए चुनीं गयी है।
यह सूची बुधवार को शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने जारी की है। शिक्षकों के आवेदन पर कमेटी पुरस्कार के लिए चयन करती है। पुरस्कार के लिए चयनित होने वाले शिक्षकों में प्राथमिक से सुकन्या थपलियाल, प्रधानाध्यापिका, चमराघ राआप्रावि पौड़ी, राकेश कुमार असवाल (सअ) पाली राउप्रवि, अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग, विजया रावत प्रधानाध्यापिका, डामटा प्रावि उत्तरकाशी शामिल हैं। इसी तरह डॉ. दिनेश चंद्र बडोनी (सअ) दालढुंग प्रावि, कीर्तिनगर टिहरी, पुष्पा रावत (सअ) रामपुरकलां प्रावि सहसपुर देहरादून के साथ ही जिला शिक्षाधिकारी की लापरवाही से निलंबित की गयी शशि कंडवाल (सअ) ग्वाड़ राउप्रावि, कर्णप्रयाग चमोली को भी पुरस्कार के लिए चुना गया है। उल्लेखनीय है कि उनके गलत निलंबन से काफी बवाल हो गया था। इसके साथ ही मोहम्मद अनीस (सअ) कासमपुर राजूहा, बहादुराबाद हरिद्वार, चंपा कोरंगा, प्रधानाध्यापिका, देवलखेत राउप्रवि गरुड़ बागेश्वर, डेरीलाल लोधी (सअ) बाजपुर प्रावि यूएसनगर चयनित होने वालों में शामिल हैं।
माध्यमिक में सेवाएं देने वाले शिक्षकों में आशीष चौहान (सअ) राजबाट राउमावि पौड़ी, गजपाल सिंह जगवाण प्रवक्ता जीआईसी गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग, डा. सुशील कुमार राणा प्रवक्ता, राजीव नवोदय विद्यालय देहरादून, डॉ राजकुमारी मनराल प्रधानाचार्य, जीजीआईसी नारायणबगड़ चमोली, डॉ शैलेश कुमार नौटियाल (सअ) जीआईसी मानपुर उत्तरकाशी, किशोर सिंह (सअ), जीआईसी पिपलीधार टिहरी, सुरेश चंद्र पाठक, प्रधानाचार्य जीआईसी चौरा हवालबाग, अल्मोड़ा, उमेद सिंह रावत, प्रवक्ता जीआईसी कौसानी बागेश्वर, डॉ दिग्विजद्व सिंह चौहान, प्रधानाचार्य, एमपीहि इंटर कालेज रामनगर नैनीताल, कौस्तुभ चंद्र जोशी, प्रधानाचार्य शकुहि इंटर कालेज पत्थरखानी मूनाकोट पिथौरागढ़ व कृष्णगोपाल पाठक प्रधानाचार्यजीआईसी महुवाडाबरा ऊधमसिंहनगर शामिल हैं।