देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड की संस्कृति ऐसी है जिससे किसी को भी प्यार हो जाएगा। यहां आकर हमेशा ही बहुत अच्छा लगता है। यहां का मौसम उन्हें काफी भाता है। यह कहना है फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया का।
एक कार्यक्रम में शिरकत करने दून पहुंची फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया ने कहा कि उत्तराखंड में आकर हमेशा ही बहुत अच्छा लगता है। यहां का मौसम अच्छा है और वह यहां बार-बार आना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह उत्तराखंड में भी अपनी फिल्मों की शूटिंग करना चाहेगी। पत्रकारो से बातचीत के दौरान अभिनेत्री नेहा धूपिया ने एक सवाल के जबाव में नेहा धूपिया ने कहा कि सात महीने पहले वह मां बनी हैं जो उनके लिए एक अलग ही अनुभव हैं। देहरादून आकर एक नया अनुभव यह रहा कि यहां पर पैदल घूमकर राजपूर रोड़ पर मौसम का आनन्द लिया और सड़क किनारे उतरकर ब्रेड पकोड़े भी खाये। अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में उनका कहना है कि उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग के लिए सुंदर लोकेशन है। वह उत्तराखंड बार-बार आने चाहेगी और उत्तराखंड में भी फिल्मों की शूटिंग करना चाहेगी।