नई दिल्ली। गुरूग्राम के स्कूल की घटना के बाद अब दिल्ली के एक निजी स्कूल में 5 साल की मासूम बच्ची से रेप का मामला प्रकाश में आया है। रेप का आरोपी स्कूल का ही चपरासी निकला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक के बाद एक मामले सामने आने से अभिभावक स्कूल में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर खासे परेशान नजर आ रहे है।
मामला शाहदरा के एक निजी स्कूल से जुड़ा हुआ है, जहां पहली कक्षा में पढ़ने वाली 5 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ रेप किया गया। मासूम से रेप करने का आरोप स्कूल के ही चपरासी पर लगा है। जानकारी के अनुसार जब देश गुरुग्राम के स्कूल में प्रद्यूम्न की हत्या पर इंसाफ की मांग कर रहा था, तब कल उसी दौरान 5 साल की बच्ची से शाहदरा के गांधी नगर इलाके में शनिवार को टैगोर पब्लिक स्कूल के परिसर में दरिंदगी की जा रही थी। बताया जाता है कि कल करीब पौने बारह बजे आरोपी चपरासी बच्ची को अकेला पाकर उसे उठाकर खाली क्लासरूम में ले गया, जहां उसने मासूम बच्ची के साथ रेप किया।
बताया जाता है कि रेप के बाद चपरासी ने बच्ची को किसी को कुछ न बताने की धमकी दी। हैवानियत का शिकार बच्ची स्कूल में चुप रही, लेकिन घर पर जब दर्द हुआ तो मां को सब कुछ बता दिया। आरोपी चपरासी प्राइवेट स्कूल में पिछले तीन साल से काम कर रहा है। पहले वो स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड था। पुलिस ने आरोपी चपरासी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पीड़ित बच्ची का मेडिकल कराया है जिसमें यौन शोषण की पुष्टि हुई है। शाहदरा की पुलिस उपायुक्त नुपुर प्रसाद ने बताया कि आरोपी 40 वर्षीय विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक के बाद एक मामले सामने आने से अभिभावक स्कूल में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर खासे परेशान नजर आ रहे है।