देहरादून। रुड़की-देवबंद विशेष रेल मार्ग परियोजना प्रस्ताव पर आखिरकार राज्य सरकार के प्रयास फलीभूत हो गए हैं। केंद्रीय कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में 27 किमी के इस विशेष रेल मार्ग को मंजूरी दे दी गई। इस परियोजना के पूरा होने के बाद देहरादून-दिल्ली का सफर दो घंटे कम हो जाएगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस परियोजना को लेकर काफी दिलचस्पी दिखाई थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस परियोजना पर फैसला लेने की मांग की थी। इस परियोजना के पूरा होने के बाद दून और दिल्ली का रेल सफर न सिर्फ कम हो जाएगा, बल्कि इस मार्ग के पूरा होने के बाद चार धाम रेल यात्रा की राह भी आसान हो जाएगी। इस रेल परियोजना के चलते चीन सीमा तक सामरिक दृष्टिकोण से पहुंच भी सुगम होगी। इस हाई लेवल बैठक में उत्तराखंड के मुख्य सचिव रामास्वामी सहित, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, वित्त सचिव और यूपी के मुख्य सचिव मौजूद थे।