कांग्रेस विधायक धरने पर, पुलिस कर्मी लाइन हाजिर
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के चल रहे शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की शुरूआत विधानसभा भवन के बाहर हंगामे से हुई। हंगामा होने के पीछे कांग्रेस विधायक करण मेहरा को विधानसभा के गेट पर सुरक्षा कर्मियों रोका जाना है। सुरक्षा कर्मियों की इस कार्यवाही से नाराज विधायक गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। जिनके साथ बाद में अन्य कांग्रेसी विधायक भी शामिल हो गए। उधर संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि विधायक की गाड़ी को रोकने वाले सुरक्षाकर्मी को लाइन हाज़िर कर दिया गया है।
उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन विधानसभा भवन के बाहर हंगामे के साथ शुरू हुआ। सुबह विधानसभा सत्र में शामिल होने पहुंचे रानीखेत के कांग्रेस विधायक करन माहरा की गाड़ी को सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर रोक दिया, इससे विधायक नाराज़ हो गए और वह वहीं धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाकर गेट पर ही हंगामा कर दिया। इस दौरान उनकी पुलिस अधिकारियों से कहासुनी भी हुई। विधायक मेहरा ने आरोप लगाया कि विधानसभा का पास दिखाने के बावजूद भी पुलिसकर्मी ने उन्हें विधानसभा के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी और उनके साथ बदसलूकी भी की। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सदन में यह मामला उठाया और यह भी कहा कि अगर विधायक को सम्मानपूर्वक मनाकर सदन में नहीं लाया गया तो वह भी सदन छोड़कर चली जाएंगी।
इसके बाद कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट कर दिया। करण मेहरा की सरकारी गाड़ी को विधानसभा में प्रवेश देने से रोकने पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश, विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, मनोज रावत, हरीश धामी, ममता राकेश विधानसभा के गेट पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि विधायक के साथ अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत भी सदन के गेट पर पहुंचे और नाराज़ विधायक को मनाने की कोशिश की। उन्होंने विधायक को रोकने वाले पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए और कहा सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी।
संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत कुछ देर बाद सदन में लौट आए और जानकारी दी कि विधायक की गाड़ी को रोकने वाले सुरक्षाकर्मी को लाइन हाज़िर कर दिया गया है। उन्होंने कांग्रेस से मांग की कि वह सदन की कार्यवाही में शामिल हो और यहीं अपनी बात रखे।