देहरादून। आम जन की शिकायत के लिए बनाया गया मुख्यमंत्री का मोबाइल एप कई मामलों में राहत दे रहा है। इसी कड़ी में ऐप पर शिकायत के बाद एक जूनियर हाईस्कूल व एक प्राइमरी स्कूल में सात महीने बाद पीने के पानी की व्यवस्था हो गयी है। मुख्यमंत्री मोबाइल एप पर पानी न होने की ये शिकायत पौड़ी जनपद के यमकेश्वर विकास खंड के स्कूलों को लेकर दर्ज की गयी थी। जूनियर हाईस्कूल देवीखाल एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिंजाखेत की स्थिति को लेकर कुछ दिन पूर्व एक शिक्षिका शर्मीला ने मोबाइल ऐप पर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि जनपद पौड़ी गढ़वाल में यमकेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल देवीखाल एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिंजाखेत में दिसम्बर, 2017 से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बंद है। जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही स्टाफ को भी दिक्कत उठानी पड़ रही है। साथ ही मध्याह्न भोजना योजना बनाने वाली भोजना माताओं को भी दिक्कत उठानी पड़ रही है। शिकायत मिलने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मामले का संज्ञान लिया और जल संस्थान के अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिये। जल संस्थान के अफसरों ने दोनों विद्यालयों में पानी की आपूर्ति बहाल कर दी है। शिकायतकर्ता शिक्षिका और विद्यालय प्रबंधन ने समस्या का समाधान होने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।