इस दिन बच्चो से सीधा संवाद करेंगे PM

बच्चों में परीक्षा का दूर करेंगे तनाव
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्कूली बच्चों की परीक्षा का तनाव स्वयं दूर करेंगे। अपनी पुस्तक ‘‘एक्जाम वारियर’ के जरिये दिये जा चुके तनाव दूर करने के टिप्स के अलावा वे देशभर के बच्चों से आगामी 16 फरवरी को सीधा संवाद करने जा रहे हैं। यह जानकारी बुधवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के शिक्षा मंत्रियों को दी।
जावड़ेकर ने कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा मंत्रियों व अधिकारियों को बताया कि 16 फरवरी को प्रधानमंत्री 11 से 12 बजे तक छात्रों से परीक्षा में तनावमुक्त रहने के उपायों पर बात करेंगे। यह वार्ता दूरदर्शन, रेडियो, एमएचआरडी, पीएमओ वेबसाइट और एमएचआरडी की यूटय़ूब व फेसबुक लाइव पर सीधे प्रसारित की जाएगी। जावड़ेकर ने बताया कि यह वार्ता जितनी उपयोगी छात्र-छात्राओं के लिए है, उतनी ही अभिभावकों और अध्यापकों के लिए भी। इसलिए अपेक्षा की गई है कि राज्य स्तर पर सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों को इसके लिए अवगत कराया जाए।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने जावड़ेकर को भरोसा दिलाया है राज्य के सभी छात्र-छात्राओं को इसमें सम्मिलित किए जाने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि राज्य में संचालित लोक शिक्षा केंद्र बंद करने की तैयारी की जा चुकी है जबकि राज्य में 100 प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य प्राप्त किया जाना शेष है। इसलिए इन केंद्रों को बंद न किया जाए। केंद्रीय मंत्री ने इस पर विचार करने का भरोसा दिया। पांडेय ने अनुरोध किया राज्य सरकार चाहती है कि राज्य में बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से संपन्न कराए जाएं।
केंद्रीय मंत्री के साथ कांफ्रेंस में बैठे बोर्ड के अध्यक्ष ने अवगत कराया कि राज्य सरकार से प्रस्ताव प्राप्त होने पर इस पर कार्यवाही की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सभी मुख्य शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि बच्चों को परीक्षा के तनाव से मुक्त रखने के लिए प्रधानमंत्री की पुस्तक एवं 16 फरवरी की कार्यक्रम में यथासंभव प्रतिभाग करायें। वीडियो कांफ्रेंसिंग में केंद्रीय मंत्री के साथ जहां मानव संसाधन विकास सचिव अनिल स्वरूप और सीबीएसई बोर्ड के अध्यक्ष और राज्य से शिक्षा मंत्री के साथ निदेशक शिक्षा आरके कुंवर व राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान डा. मुकुल सती मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *