देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की अगुवाई में दिनांक 9 अपै्रल, 2018 को देशभर में सभी जिला मुख्यालयों में सामाजिक सौहार्द की रक्षा के लिए एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी उपवास के आयोजन का निर्णय लिया है। इसी कार्यक्रम के तहत उत्तराखण्ड प्रदेश में राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में भी एक दिवसीय सामाजिक सौहार्द उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी ने सभी जिलाध्यक्षों को 9 अपै्रल, 2018 को अपने-अपने जिला मुख्यालयों में सामाजिक सौहार्द उपवास दिवस मनाने के निर्देश दिये हैं। इसी कार्यक्रम के तहत देहरादून के गांधी पार्क में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में प्रातः 1030 बजे से एक दिवसीय सामाजिक सद्भाव उपवास का आयोजन किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने 2 अपै्रल, 2018 को भारत बंद के दौरान घटित घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित केन्द्र और राज्य सरकारों ने हिंसा को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। इस घटना ने देश का सामाजिक सौहार्द बिगाडने का काम किया है तथा कांग्रेस पार्टी सभी जाति धर्मों को साथ लेकर देश का सामाजिक सौहार्द बनाये रखना अपनी जिम्मेदारी समझती है तथा कांग्रेस को इस मुश्किल समय में राष्ट्र की अगुवाई करने के लिए यह और भी महत्वपूर्ण हो गया है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि देश के सभी हिस्सों मंे शांति प्रबल हो। उन्हांेने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों और आदर्शों का अनुसरण करते हुए पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों में सामाजिक सौहार्द उपवास कार्यक्रमों का आयोजन कर अपने दायित्वों का निर्वहन करेगी।