देहरादून। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी देहरादून अजय सिंह ने अगवत कराया है कि टीएनएस (टेलीकाॅम नेटवर्क सोल्यूसेन) प्रा0लि0 के सहयोग से 20 दिसम्बर प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में टीएनएस(टेलीकाॅम नेटवर्क सोल्यूसेन) प्रा0लि0 में कार्यक्षेत्र नोएडा में केवल पुरूष अभ्यर्थियों के लिए 30 से 40 पद हेतु स्नातक इंजीनियरिंग प्रशिक्षु, आयु 18 से 28 वर्ष शैक्षिक योग्यता बीटेक (सिविल एवं मकेनिकल को छोड़कर अन्य सभी ब्रांच) में वर्ष 2016, 2017, 2018 में पासआउट 60 प्रतिशत् अंको सहित, वेतन 15001 मासिक। चयन के उपरान्त 50 दिन की विशेष टेªनिंग दी जायेगी टेªनिंग के दौरान कोई वेतन नही दिया जाएगा। चयन के बाद अभ्यर्थियों के वेतन से 10 हजार रू0 काट लिया जाएगा जो टेªनिंग फीस होगी जो केवल एक ही बार ही ली जाएगी।
इच्छुक अभ्यर्थी 19 दिसम्बर 2018 तक किसी भी कार्य दिवस में अपना नाम माॅडल कॅरियर सेन्टर , क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में अंकित करवा सकते है अथवा मेले में प्रतिभाग करने के लिए भारत सरकार की वेबसाइट www.ncs.gov.in में भी अपना पंजीयन करवा सकते हैं। साक्षात्कार में अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से अपने साथ अपने मूल प्रमाण-पत्रों, उनकी छायाप्रति, पासपोर्ट फोटो एवं आईडी पू्रफ लाना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाईट www.rojgar.uk.gov.in से प्राप्त की जा सकती हैं।