हार के डर से राहुल गांधी लड़ रहे दो जगह से चुनाव
देहरादून, गढ़वाल का विकास न्यूज। हार के डर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दो जगह से चुनाव लड़ने की बात कहते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने दावा करते हुए कहा कि इस बार भाजपा पहले से भी अधिक सीटें जीतेगी और सत्ता पर काबिज होगी।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दून पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पार्टी के स्टार प्रचारक पूरे देश में जुट गए हैं और इसबार पिछली बार से भी अच्छा प्रदर्शन होगा। उनका कहना था कि पिछले चुनाव में मोदी लहर थीए लेकिन इस बार सुनामी नजर आ रही है। जहां भाजपा की सीटें कम आती थी इस बार उन राज्यों में ज्यादा सीटें आएंगी। उत्तप्रदेश में 73 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार भाजपा पहले से भी अधिक सीटें जीतेगी और सत्ता पर काबिज होगी।
शाहनवाज ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में पूर्ण बहूमत की सरकार आने की बात कही थी और आई भी। एकबार फिर मैं उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश कार्यालय से कह रहा हूं 400 से ज्यादा सीट भाजपा की आएंगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से पीएम मोदी का खासा लगाव है। यहां की जनता भी पीएम मोदी को गुजरात और काशी की जनता की तरह ही प्यार देती है। इसबार भी पांचों सीटें भाजपा के खाते में ही आएंगी।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए श्री हुसैन ने कहा कि हार की खीज से कांग्रेस के प्रवक्ता चैनलों के स्टूडियों में ग्लास फोड़ रहे हैं। हार के डर से राहुल गांधी भी अमेठी के साथ ही वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं। वहींए उन्होंने राहुल गांधी के आडवाणी पर दिए बयान को लेकर कहाए राहुल गांधी भाजपा के बुजर्ग नेताओं के सम्मान की चिंता न करें। भाजपा में बुजर्ग नेताओं का सम्मान होता आ रहा है। पत्रकार वार्ता में पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।