देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को राजधानी देहरादून के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पूर्व सीएम के चिकित्सालय में भर्ती होने का कारण पांव में ब्लड क्लोटिंग बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को पांव में ब्लड क्लोटिंग के कारण राजधानी के सीएमआई चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि पूर्व सीएम को 24 से 48 घंटे तक के लिए ऑबजर्वेशन में रखा गया है। उधर अस्पताल के चिकित्सको का कहना है कि अगर क्लोटिंग दिल तक पहुंचती है तो खतरा बढ़ सकता है। इसलिये उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। उन्हें खून पतला करने की दवा दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल साइंस में इस बीमारी को डीप वेन थ्रोंबोसिस कहा जाता है।