देहरादून (ऋषिकेश)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कश्मीरी छात्र-छात्राओं द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि पाकिस्तान के एक हैकर ने ऋषिकेश के एक महाविद्यालय की आधिकारिक साइट हैक कर न केवल पाकिस्तानी झंडा लगा दिया, अपितु सीरियल ब्लास्ट की धमकी तक दे डाली।
अपनी नापाक हरकतों से पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के एक हैकर ने उत्तराखंड के पहले ऑटोनॉमस कॉलेज पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर न केवल पाकिस्तानी झंडा लगाते हुए एक सैनिक का सांकेतिक फोटो डाला, अपितु देश विरोधी सामग्री डालते हुए सीरियल ब्लास्ट की धमकी तक दे डाली। इस मामले का पता सोमवार को उस वक्त लगा, जब कुछ छात्रों ने महाविद्यालय की साइट खोली। इस दौरान इसमें हैक्ड बॉय टीम साइबर वॉरियर्स की स्क्रीन नजर आई। स्क्रीन पर पाकिस्तान का झंडा है और पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा गया है।
ऑटोनॉमस कॉलेज के मीडिया समन्वयक डा. दयाधर दीक्षित के अनुसार सुबह कॉलेज के कुछ छात्रों ने उन्हें बताया कि कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर पाकिस्तान का झंडा दिखाई दे रहा है। इस पर उन्होंने वेबसाइट को चेक किया तो उसमें पाकिस्तान के झंडे के साथ एक सैनिक का सांकेतिक फोटो प्रदर्शित हो रहा था। इसमें हैकर्स ने स्वयं को पाकिस्तानी हैकर बताते हुए सीरियल ब्लास्ट करने की धमकी दी है। मीडिया समन्वयक ने बताया कि साइट पर ये भी लिखा गया है ‘कश्मीर के बारे में सोचो भी मत, हम किसी भी जगह किसी भी समय और किसी भी तरह हर तरह के युद्ध के लिए तैयार हैं।’ उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी हमने अपने सर्वर आपरेटर को दी। फिलहाल वेबसाइट को सिक्योर कर लिया गया।