इस मांग को लेकर अतिथि शिक्षको ने शुरू किया कार्य बहिष्कार

नई टिहरी। गेस्ट फैकल्टी के पदों को आयोग की परिधि से बाहर करने की मांग करते हुए फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव में कार्यरत अतिथि शिक्षकों ने महाविद्यालय में कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया।
पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के तहत अतिथि शिक्षकों ने महाविद्यालय में कार्यबहिष्कार कर प्राचार्य के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशालय को भेजे ज्ञापन में मांग की है कि उनके पदों को आयोग से बाहर किया जाय। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि लोक सेवा आयोग से विज्ञापित 877 पदों के सापेक्ष वर्तमान में कार्यरत 404 अतिथि, संविदा शिक्षकों के पदों को बाहर किया जाय। साथ ही कहा कि पूर्व सरकार द्वारा वर्ष 2014-15 में यूजीसी के समस्त मानकों के तहत उनकी नियुक्तियां की गयी, लेकिन अतिथि शिक्षकों के हितों को दरकिनार करते हुए वर्तमान सरकार द्वारा इनके समस्त पदों को रिक्त बताकर आयोग को भेज दिये गये है।
उन्होंने वर्तमान शासन की कार्यपण्राली पर सवाल करते हुए कहा कि पूर्व में नियमित किये गये सभी संविदा शिक्षकों की भांति वर्तमान में कार्यरत संविदा शिक्षकों के लिए समायोजन की कोई भी ठोस नीति नहीं बन पायी जो कि दुर्भाग्यपूर्ण एवं सोचनीय है। कार्य बहिष्कार करने वालों में संविदा शिक्षक रविन्द्र शाह, जितेन्द्र शाह, गीता, कैलाशी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *