हल्द्वानी। सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार ईवीएम एवं वीवीपैट ट्रेनिंग एवं कार्यशाला का आयोजन जनपद उधमसिह नगर मे 10 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से निर्धारित किया है। जिलाधिकारी श्री विनोद कुमार सुमन ने जनपद के नामित अधिकारियों अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी, उप निदेशक सूचना/नोडल अधिकारी स्वीप योगेश मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रधानाचार्य आईटीआई जसवन्त सिह जलाल, संयुक्त मजिस्टेट अभिषेक रूहेला, उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार, कार्यदेशक आईटीआई ओखलकांडा प्रकाश चन्द्र जोशी, बीएलओ गिरीश तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी निर्वाचन संजीवन प्रसाद डोभाल एवं प्रशासनिक अधिकारी निर्वाचन गीता नेगी को इस कार्यशाला/ ट्रेनिंग मंे अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश दिये है।