देहरादून। जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने पुरानी तहसील परिसर में रखी गई ईवीएम मशीन की सुरक्षा और सही रखरखाव से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को विभिन्न कक्षों में मशीनों को सही हालत में रखने के लिए आवश्यक सभी बंदोबस्त करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सीसीटीवी निगरानी कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सीसीटीवी निगरानी का लगातार अपडेट रखने के निर्देश दिए।