देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद राहत एंव बचाव कार्य अभी भी जारी है। मंगलवार को भी सेना की ओर से मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी है। वहीं प्रशासन की ओर से तीन चॉपर में खाद्य सामग्री प्रभावितों के लिए पहुंचाई जा रही है। बता दें कि अभी तक 12 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। छह से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं। सोमवार को प्रभावित क्षेत्र में युद्ध स्तर पर राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। आपदा प्रभावित गांवों से दस घायलों का रेस्क्यू किया गया। इनमें सात लोगों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से देहरादून भेज दिया गया। अभी तक माकुड़ी से 6, आराकोट से 4 और सनेल व टिकोची से एक-एक शव बरामद हुआ है, जबकि इन गांवों से सात लोग अभी भी लापता चल रहे हैं। आपदा के दर्द को बयां करती तस्वीरों में देखिए क्या है वहां का हाल.