उत्तराखंडः 2021 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए 12815.75 लाख के प्रस्ताव स्वीकृत

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। 38वें राष्ट्रीय खेलों के आगामी 2021 में आयोजन को देखते हुए अवस्थापना सुविधाओं के विस्तार का कार्य गतिमान है। विगत दिन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा 38वें राष्ट्रीय खेलों में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर की 34 प्रतियोगिताओं के लिए खेल अवस्थापना सुविधा जुटाने के लिए निर्देशों के क्रम में अवस्थापना सुविधाओं के विस्तार का कार्य गतिमान है। जिसके क्रम में आज मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य व्यय वित्त समिति की बैठक में 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से सम्बन्धित अवस्थापना विकास के लिए रू0 12815.75 लाख लागत के 7 प्रस्तावों की स्वीकृति दी गई, जिसमें रू0 1704.68 लाख की लागत के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर देहरादून में एथलैटिक्स पवेलियन भवन एवं ट्रैक के उच्चीकरण की परियोजना शामिल है। इस निर्माण कार्य से खिलाडियों को  प्रशिक्षण प्रदान किया जा सकेगा एवं जिसमें राष्ट्रीय स्तर की एथलैटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की जा सकेगी। इससे  पवेलियन भवन के उच्चीकरण के कार्य, लिफ्ट, स्पोर्ट्स लाईटिंग, एथलैटिक ट्रैक के मरम्मत के कार्य किये जायेंगे। जिससे खिलाडियों एवं स्थानीय जनता को खेल सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
एक अन्य रु0 1048.43  लाख  लागत की स्वीकृत महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर देहरादून में बाक्सिंग हॉल के उच्चीकरण योजना का कार्य किया जाएगा। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर देहरादून में बाक्सिंग हॉल के उच्चीकरण के साथ , टॉयलेट (महिला/पुरूष), दर्शकदीर्घा आदि कार्य किये जायेंगे। इस योजना के निर्माण से खिलाडियों को खेलो हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा एवं राष्ट्रीय स्तर की नेट बॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा सकेगी।
तीसरी रू0 1111.66 लाख लागत की स्वीकृत योजना में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर देहरादून में 200 बैडैड हॉस्टल का निर्माण कार्य किया जायेगा।
एक अन्य रू0 3022.90 लाख लागत की स्वीकृत महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर देहरादून में बहुउददेशीय क्रीडा हॉल योजना में निर्माण कार्य किया जायेगा। निर्माण कार्य के तहत भूतल में बहुउददेशीय क्रीडा हॉल, दिव्यांगजन हेतु लिफ्ट, टॉयलेट महिला/पुरूष तथा प्रथम तल में वी0आई0पी0 लॉज, कॉरपोरेट बॉक्स, दर्शकदीर्घा एवं स्पोर्ट्स लाईटिंग का कार्य किया जायेगा। प्रस्तावित बहुउददेशीय क्रीडा हॉल के निर्माण से खिलाडियों को खेलो हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा एवं जिम्नास्टिक एवं बास्केटबॉल के राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा सकेगा।
एक अन्य रू0 2449.12 लाख की स्वीकृत योजना पिथौरागढ़ में बहुउद्देश्य क्रीडा हॉल का निर्माण कार्य हेतु निम्न कार्य प्रस्तावित है। योजना में बहुउद्देश्य क्रीडा हॉल, लॉकर रूम, आई0ओ0ए0 ऑफिस रूम, लिफ्ट, फर्स्ट एड एण्ड डोपिंग रूम, जिम, स्टोर, शौचालय (महिला एवं पुरूष), 800 क्षमता की दर्शकदीर्घा एवं प्रैक्टिस हॉल का निर्माण किया जायेगा।
एक अन्य रू0 1491.82 लाख लागत की स्वीकृत अन्य  योजना में रोशनाबाद हरिद्वार हॉकी स्टेडियम में स्पैक्टेटर्स स्टैण्ड, पार्किंग, आन्तरिक एवं बाहय विद्युत तथा ड्रेनेज के कार्य किये जायेंगे। इस योजना के निर्माण से खिलाडियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा सकेगा तथा राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा सकेगा।
एक अन्य रू0 1987.14 लाख लागत की स्वीकृत  योजना में रोशनाबाद हरिद्वार  में बहुउद्देश्य क्रीडा हॉल का निर्माण कार्य किया जायेगा। जहां राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा सकेगा। योजना में रोशनाबाद हरिद्वार में बहुउद्देश्य क्रीडा हॉल का निर्माण कार्य में बहुउद्देश्य क्रीडा हॉल, लॉकर रूम, आई0ओ0ए0 ऑफिस रूम, लिफ्ट, फर्स्ट एड एण्ड डोपिंग रूम, जिम, स्टोर, शौचालय (महिला एवं पुरूष), 800 क्षमता की स्पैक्टेटर्स सिटिंग, प्रैक्टिस हॉल का निर्माण किया जायेगा।
बैठक में सचिव वित्त श्री अमित सिंह नेगी एवं प्रभारी सचिव खेल श्री ब्रजेश संत मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *