देहरादून। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने 10 नवंबर का समय निर्धारित कर दिया है। दोनों मंडलों के अफसरों को निर्देश दिया है कि वे अपने स्तर से हर हाल 10 नवंबर तक सभी गेस्ट टीचरों को नियुक्त करके विद्यालयों में भेज दें। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों के भीतर नये खुले स्कूलों के साथ ही अन्य स्कूलों में भी गेस्ट टीचर पहुंच जाएंगे। नियुक्त होने वाले गेस्ट टीचरों में 3100 प्रवक्ता ग्रेड के हैं जबकि 1800 गेस्ट टीचर ऐसे हैं, जो एलटी में सेवाएं दे चुके हैं, लेकिन उनके विद्यालयों में रिक्तियां नहीं होने की वजह से वे प्रतीक्षा में हैं।
हाईकोर्ट के द्वारा प्रवक्ता ग्रेड के गेस्ट टीचरों को नियुक्ति करने के आदेश के बाद शासन के स्तर से आदेश हो चुका है। आदेश के अनुपालन के लिए शिक्षा निदेशालय ने सभी सीईओ को इसके लिए आदेश कर दिया है। हालांकि कुछ गेस्ट टीचरों का प्रवक्ता या अन्य पदों पर चयन हो चुका है, जिसकी वजह से गेस्ट टीचरों की संख्या कुछ कम होने की संभावना है। विभाग ने स्पष्ट आदेश दिये हैं कि जो गेस्ट टीचर पहले जिस विद्यालय में थे, उसी में उन्हें तैनाती दी जाए। जो शिक्षक बच जाते हैं, उन्हें उसी विकास खंड के अन्य विद्यालयों में समायोजित किया जाए। उसके बाद भी यदि कोई रह जाता है तो उसकी मंडल स्तर पर काउंसलिंग करके दूसरे जनपद के विद्यालयों में तैनात किया जाए।