देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। यदि आपके द्वारा शिक्षा विभाग के एजुकेशन पोर्टल में भरे गये प्रोफाइल में किसी प्रकार की कोई त्रुटि रह गयी हो, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। शिक्षा विभाग ने सभी के लिए एजुकेशन पोर्टल खोल दिया है, जिसमें कार्मिक अपने प्रोफाइल को 9 जून तक अपडेट कर सकते है। इस बाबत विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिये गये है।
उत्तराखंड के अपर निदेशक (प्रारम्भिक शिक्षा) वी.एस. रावत के हस्ताक्षर से सूबे के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा) को आदेश जारी किया गया है, जिसमें एजुकेशन पोर्टल को खोलने की बात कही गयी है। आदेश में कहा गया है कि जिस भी कार्मिको अध्यापक/अधिकारी/कर्मचारी ( प्रतिनियुक्ति पर चल रहे कार्मिक को छोड़ते हुए) के पोर्टल प्रोफाइल में कोई त्रुटि हो तो अनिवार्य रूप से 9 जून 2019 तक प्रोफाइल अपडेट कर दें। कार्मिकों के वर्तमान पदनाम भी अवश्य रूप से संशोधित कर लिए जाएं। विदित हो कि कई कार्मिकों के सभी विवरण ठीक दर्ज हैं परन्तु पदनाम गलत अंकित हो जाने के कारण विभिन्न स्तर की पात्रता सूची में गलत नाम आ जा रहे हैं।