देहरादून। उत्तराखंड में मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। केंद्र के अनुसार राज्य में मौसम शुष्क रहने और अगले 60 घंटों में पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं पाला पड़ने के आसार है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 23 एवं 24 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। निचले अक्षांश से विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बारिश एवं बर्फबारी की संभावना है। 25 जनवरी से मौसम फिर सामान्य हो जाएगा। इधर शुक्रवार को सुबह से ही चटख धूप खिली थी। हल्की हवा चलने के बावजूद ठंड का एहसास नहीं हो रहा था।