उत्तराखंड: इन अधिकारियों के दायित्वों में किया गया फेरबदल

देहरादून। शासन ने 20 IAS व PCS अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल कर दिया है। शासन द्वारा जारी की गयी सूची में किन-किन अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है, वह इस प्रकार से है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रमुख सचिव मनीषा पंवार से पंचायती राज विभाग वापस ले लिया गया है। गढ़वाल मंडलायुक्त शैलेश बगोली को परिवहन विभाग के सचिव की जिम्मेदारी देने के साथ सीईओ स्मार्ट सिटी बनाया गया है। दिलीप जावलकर से सीईओ स्मार्ट सिटी हटाकर उन्हें सचिव प्रभारी सूचना बनाया गया है। सचिव डी. सेंथिल पांडियन से सचिव परिवहन का जिम्मा हटा दिया गया है। पंकज कुमार पांडेय से सूचना विभाग के प्रभारी सचिव व महानिदेशक सूचना व निदेशक प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी वापस लेकर पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि अपर सचिव शहरी विकास दीपेंद्र कुमार को महानिदेशक सूचना की भी जिम्मेदारी दी गई है। चमोली के जिलाधिकारी आशीष जोशी को शासन में स्थानांतरित कर अपर सचिव कृषि, उद्यान की जिम्मेदारी दी गई है। चंपावत के जिलाधिकारी डॉ. इकबाल अहमद का भी तबादला कर शासन में अपर सचिव शिक्षा उच्च शिक्षा, (शेष पेज 15)कौशल विकास, सेवायोजन, तकनीकी शिक्षा व निदेशक प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा बनाया गया है। अपर सचिव सुरेंद्र नारायण पांडेय को शासन से हटा कर चंपावत का जिलाधिकारी बनाया गया है। उनके विभाग डॉ. इकबाल अहमद को दिए गए हैं। अपर सचिव राम विलास यादव से कृषि विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। अल्मोड़ा की जिलाधिकारी ईवा आशीष को शासन में स्थानांतरित कर अपर सचिव सामान्य प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है। उनके बदले एमएनए नगर निगम हरिद्वार व एचडीए उपाध्यक्ष नितिन सिंह भदौरिया को अल्मोड़ा का जिलाधिकारी बनाया गया है। एचडीए उपाध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत को सौंपी गई है। अपर सचिव राजस्व, पशुपालन, मत्स्य व निबंधक सहकारिता बाल मयंक मिश्रा को आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद देहरादून का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। हरिद्वार की सीडीओ स्वाति एस भदौरिया को चमोली का जिलाधिकारी बनाया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट ऊधमसिंह नगर विनीत तोमर को हरिद्वार के सीडीओ के पद पर स्थानांतरित किया गया है। सचिवालय सेवा के अपर सचिव श्रम सुमन सिंह वल्दिया को राजस्व व कार्मिक विभाग का जिम्मा भी सौंपा गया है। अपर सचिव प्रोटोकॉल रमेश कुमार को उद्यान विभाग का भी जिम्मा दिया गया है। बाध्य प्रतीक्षा पीसीएस रवनीत चीमा को अपर सचिव प्राथमिक शिक्षा बनाया गया है। वहीं एडीएम प्रशासन हरिद्वार व सचिव राज्य लोक सेवा आयोग हरिद्वार पीसीएस भगवत किशोर मिश्रा को एमएनए हरिद्वार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *