देहरादून। जी हां, यह बात सच है। प्रदेश सरकार ने गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों को उनके सुविधाजनक स्थानों पर भेजने का आदेश जारी कर दिया है। इन शिक्षकों को फिलहाल छह महीने के लिए संबंधित जनपदों में अटैचमेंट दिया गया है।
सचिव शिक्षा आर. मीनाक्षी सुंदरम ने इसके आदेश जारी कर दिये हैं। पहले चरण में प्राइमरी स्कूलों के 72 शिक्षकों को अटैच किया गया है। जबकि माध्यमिक के 44 शिक्षकों के अटैचमेंट का आदेश बृहस्पतिवार को जारी होने की संभावना है। किसी परिजन या स्वयं के किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित शिक्षकों ने उपचार के लिए पूर्व में विद्यालयों में रिक्तयों के आधार पर आवेदन किया था, लेकिन तब इसका रास्ता नहीं निकल पाने से इनमें से ज्यादातर रिक्तियां भर गयी हैं। ऐसे में विभाग ने इसके लिए अटैचमेंट का फामरूला निकाला। फिलहाल छह महीने का अटैचमेंट जिले के नाम से दिया गया है। शिक्षकों ने जिस जिले के स्कूल के लिए आवेदन किया था, उन्हें वही जिला दिया गया है। जिले में ज्वाइनिंग के बाद शिक्षकों को रिक्तियों के अनुसार तैनात किया जाएगा।