देहरादून। फारेस्ट गार्ड के रूप में सेवा देने की इच्छा रखने वाले उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर नहीं है। उत्तराखंड में फारेस्ट गार्ड भर्ती प्रक्रिया पर वन विभाग ने रोक लगा दी है। भर्ती पर रोक लगाये जाने के पीछे नियमावली में संशोधन को कारण बताया जा रहा है।
उत्तराखंड में वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड के 1218 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता में बदलाव को लेकर फैसला किया जाएगा। जब तक नियमावली में संसोधन नहीं हो जाता, तबतक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगी रहेगी। विदित हो कि पिछली सरकार ने शैक्षणिक योग्यता इंटर साइंस रखी थी और आयु की सीमा भी कम थी। जिसे लेकर राज्य के युवाओं में आक्रोश बना हुआ था।