देहरादून। गलत सवाल पूछने व शिक्षिका को हड़काने के विवाद में फंसे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के मामले में रा. शिक्षक संघ विभागीय मंत्री के खिलाफ मैदान में आ गया है। संघ के मंडलीय अध्यक्ष रवींद्र राणा ने संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री स्तर पर कार्रवाई कराने की मांग की है। उन्होंने शिक्षा मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलने की मांग संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष से की है।
मंडल अध्यक्ष की तरफ से लिखे गए पत्र में शिक्षा मंत्री के इस व्यवहार को आपत्तिजनक करार दिया गया है। संगठन का कहना है कि शिक्षा मंत्री क्लास रूम में जाकर शिक्षकों के साथ इस तरह का र्दुव्यवहार कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री की ऐसी हरकत शिक्षकों के सम्मान के खिलाफ है। उन्होंने शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए औचक निरीक्षण का स्वागत तो किया लेकिन इस तरह की हरकत पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। संगठन का कहना है कि अगर शिक्षा मंत्री ने अपनी हरकतों पर रोक नहीं लगाई तो आने वाले समय में शिक्षकों के मनोबल में और गिरावट आएगी। यह पत्र राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा की तरफ से लिखा गया है।